अधीक्षक ने छात्र को चप्पलों से पिटवाया, रात में लगाई गई जन अदालत

अधीक्षक ने छात्र को चप्पलों से पिटवाया, रात में लगाई गई जन अदालत

कोरबा। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला के अधीक्षक ललित सिंह के द्वारा जूनियर छात्र को सीनियर छात्रों से पिटवाने की शिकायत पीड़ित छात्र के पिता ने कलेक्टर से की है।
उन्होंने शिकायत करते हुए बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला में पुत्र शिक्षा ग्रहण कर रहा है। विगत 28 जनवरी को रात्रि 10 बजे हॉस्टल अधीक्षक ललित सिंह के द्वारा जन अदालत लगाकर सभी बच्चों के बीच में सीनियर छात्र से बुरी तरह उंसके बेटे को चप्पल से पिटवाया गया। मारते समय गाली-गलौज भी किया गया, जिसके चलते पुत्र को चलने-फिरने में भारी परेशानी हो रही है। उसके पुत्र को मारते समय कुछ बच्चों के विरोध करने पर उनको भी चप्पल से पीटा गया। सभी बच्चे दहशत में हैं। जब से ललित सिंह को अधीक्षक बनाया गया है तब से जन अदालत शुरू हुआ है। अधीक्षक ललित सिंह के द्वारा धमकी दी जाती है कि मैं क्या करता हूं, अच्छी तरह जानते हो। पीड़ित के पिता के मुताबिक यह बात प्राचार्य और मेरे सामने अधीक्षक द्वारा बोला गया है। लड़के को पिटवाने वाले अधीक्षक ललित सिंह एवं मारने वाले सीनियर छात्रों पर उचित कार्यवाही की मांग की है।



Join Our Group
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )