हैदराबाद के लिए राजधानी बस सेवा माह के आखिरी सप्ताह तक

कोरबा। छत्तीसगढ़ के औद्योगिक तीर्थ स्थल के रूप में विख्यात कोरबा ऊर्जाधानी के नाम से भी जाना जाता है। इस ऊर्जाधानी से आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना की संयुक्त राजधानी हैदराबाद के लिए राजधानी बस की सेवा इस माह के आखिरी सप्ताह में उपलब्ध होने जा रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कोरबा जिला यातायात महासंघ के अध्यक्ष बृजेश त्रिपाठी, सचिव सलीम मेमन एवं कोषाध्यक्ष धीरू जोगी ने संयुक्त रूप से बताया कि अब तक कोरबा महानगर से आंध्र एवं तेलंगाना के लिए कोई बस सेवा उपलब्ध नहीं हो पाई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना के यात्रियों की संख्या काफी होने के कारण राजधानी बस सर्विस द्वारा राजधानी बस के नाम से यह सेवा उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया है। अगले सप्ताह यह बस कोरबा से हैदराबाद के लिए यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रवाना की जाएगी। इसके लिए आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है।