स्कूलों के समय में बदलाव, सुबह 7 बजे के बजाए 9 बजे कक्षाएं लगाने का आदेश

कोरबा l स्कूलों के समय में बदलाव, सुबह 7 बजे के बजाए 9 बजे कक्षाएं लगाने का आदेश
कोरबा। शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। कलेक्टर रानू साहू ने आदेश जारी कर सुबह 7 बजे के बजाए 9 बजे कक्षाएं लगाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही दोपहर की पाली में 12.45 बजे कक्षाएं लगेंगी। इस व्यवस्था को तत्काल अमल में लाने कहा गया है।
पहली पाली में लगेंगी प्राइमरी व मिडिल स्कूल की कक्षाएं
कलेक्टर ने दो पालियों में संचालित होने वाले स्कूलों में पहली पाली में प्राइमरी व मिडिल स्कूलों की कक्षाएं लगाने के आदेश दिए हैं। वहीं, दोपहर की पाली में हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी की कक्षाएं लगेंगी
शनिवार को सुबह की पाली में लगेंगे हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि शनिवार को हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों की कक्षाएं सुबह की पाली में लगाने को कहा गया है। इसी तरह दोपहर की पाली में प्राइमरी की मिडिल स्कूल की कक्षाएं संचालित होगी।