सेंद्रीपाली में एक दिवसीय सीआरपी (स्वयं सेवक) प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

कोरबा। उद्योगनी संस्था द्वारा आरएमए केराकछार एसके मांझी की अध्यक्षताएवं सरपंच पति कार्तिक राम कंवर की उपस्थिति में सीआरपी (स्वयंसेवक) का प्रशिक्षण करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत सेंद्रीपाली में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का नेतृत्व प्रोजेक्ट मैनेजर गिरधारी पटेल द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में करतला ब्लॉक के केराकछार पीएचसी के अंतर्गत आने वाले 13 गांव में 6 सीआरपी ने भाग लिया। प्रशिक्षण में एसके मांझी द्वारा टीकाकरण के बारे में बताया गया एवं शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने की जानकारी प्रदान की। साथ ही पूर्ण सहयोग देने की बात कही। विशेष सहयोग डाटा एंट्री ऑपरेटर रूद्र साहू का रहा। शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो, इसके लिए उद्योगिनी संस्था के सीआरपी इन 13 गांव में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कार्य करेंगे।