सराफा एसोसिएशन रायपुर ने पुलिस अधीक्षक को भेजा आभार पत्र

0 सराफ ा कारोबारी के साथ हुई चोरी का मामला
कोरबा, 16 नवम्बर। विगत दिनों विनायक होटल कोरबा में ठहरे हुए सराफा कारोबारी के कार का कांच तोडक़र अज्ञात चोरों द्वारा सोने चांदी से भरा बैग चोरी कर लिया गया था। सराफ ा कारोबारी द्वारा चौकी रामपुर में मामला दर्ज कराय गया था। मामले में पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए टीम बनाकर विवेचना कराया गया। पुलिस द्वारा मामले में शामिल 4 आरोपियों सहित चोरी गया सम्पूर्ण सामग्री बरामद कर सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।इस मामले में आरोपीगण को गिरफ्तार चोरी गए मश्रुका के शत प्रतिशत बरामदगी किए जाने के कारण सराफ ा एसोसिएशन रायपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरबा को पत्र भेजकर आभार प्रकट किया गया है। साथ ही इस अपराधिक प्रकरण के खूलासे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी अधिकारी कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई हैं।