सरपंच व सचिव ने पंचायत भवन व आवास को दिया किराए पर

0 खुल गई पंजाब एंड सिंध बैंक की शाखा
कोरबा। जिले के पाली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कांजीपानी के सरपंच व सचिव ने मिलकर अपनी निजी स्वार्थ के लिए पंचायत कार्यालय भवन एवं सचिव आवास को ही किराए पर दे दिया। यहां विगत कई महीने से पंजाब एंड सिंध बैंक शाखा का संचालन किया जा रहा है। सरपंच- सचिव ने प्रतिमाह कितनी राशि पर उक्त दोनों शासकीय भवन को किराए पर दिया है, यह जानकारी नही मिल सकी है।
ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत कार्यालय भवन में जहां बैंक का संचालन हो रहा है, वहीं सचिव आवास में बैंक कर्मियों के रहने का स्थान बना दिया गया है। इस तरह सरपंच- सचिव के अतिरिक्त आय का नायाब तरीका ढ़ूंढ़ लिया है। शायद संबंधित ब्लाक अधिकारी समय- समय पर पंचायतों का दौरा नही करते। यदि करते भी हों तो उन्होंने इस ओर ध्यान नही दिया होगा। गौरतलब है कि पाली जनपद सीईओ अधिकांश कार्यालय में उपस्थित नही रहते। कर्मचारियों से पूछने पर रटा- रटाया जवाब मिलता है कि वे पंचायत दौरे पर गए है। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि पंचायत दौरे के दौरान उनकी नजर इस ओर क्यों नहीं जाती। बीते वर्ष यहां के सरपंच- सचिव द्वारा मिलकर मूलभूत एवं 14वें वित्त मद से लाखों की राशि बिना कार्य के आहरण कर गबन करने की शिकायत इस पंचायत के पंचों द्वारा जनपद सीईओ, एसडीएम व कलेक्टर से की गई थी। मामले पर कार्यवाही की प्रक्रिया आज पर्यन्त लंबित है। यहीं कारण है कि सरपंच सत्यनारायण सिंह कंवर व सचिव पत्थर सिंह के हौसले बुलंद है।