शिक्षक नहीं छोंड़ पा रहे शराब की बुरी लत, दो और सहायक शिक्षक निलंबित

0 हफ्ते भर में 3 शराबी शिक्षकों पर गिरी गाज, मचा हड़कंप
कोरबा। शिक्षकों में शराब की बुरी लत लग गई है। एक बार फिर शराब का सेवन कर स्कूल आने वाले दो और सहायक शिक्षकों पर निलंबन की गाज गिरी है। शासकीय प्राथमिक शाला जामपानी में पदस्थ सहायक शिक्षक (एल.बी.) जय सिंह कंवर एवं शासकीय प्राथमिक शाला हरदीटिकरा में पदस्थ सहायक शिक्षक (एलबी) देवला सिंह कंवर को नियमित रूप से स्कूल नहीं आने एवं आदतन शराब पीकर स्कूल आने के कारण निलंबित कर दिया गया है।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी. भारद्वाज ने आदेश जारी कर दिए हैं। हफ्ते भर के भीतर 3 शिक्षकों के विरुद्ध शराब का सेवन कर नियमित स्कूल नहीं आने के मामले में हुई निलंबन की कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कम्प मचा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी करतला द्वारा दोनों सहायक शिक्षक देवला सिंह कंवर एवं जयसिंह कंवर के संबंध में सिविल सेवा आचरण के विपरीत आचरण करने तथा शराब पीकर स्कूल आने की जानकारी दी गई थी। बी.ई.ओ. करतला के प्रतिवेदन पर संज्ञान में लेते हुए स्कूल में अनुशासन हीनता और सेवा विपरित आचरण करने के कारण सहायक शिक्षकों देवला सिंह कंवर एवं जय सिंह कंवर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 09 तथा नियम 10 के अनुसार निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी करतला नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। बहरहाल हफ्ते भर के भीतर शराब के सेवन नियमित स्कूल नहीं आने की वजह से की गई निलंबन की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।