शराब का नशा ऐसा चढ़ा की दो लोगो ने निगल लिया साँप

शराब का नशा ऐसा चढ़ा की दो लोगो ने निगल लिया साँप

छत्तीसगढ़ के कोरबा में नशे मे धुत 2 लोगों ने जहरीला सांप को ही निगल लिया।

मामला  कोतवाली थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 देवांगन पारा के इंदिरा नगर मोहल्ले में जैतखाम परिसर में निवासरत सुंदर आनन्द के घर बेलिया करैत सांप निकला था। इस सांप को घर के एक सदस्य ने मारा और जला कर घर के बाहर गली में फेंक दिया। रात के वक्त बस्ती में ही रहने वाले दो युवक राजू जांगड़े और हितेंद्र आनंद शराब के नशे में घर पहुंचे. इन्होंने मरे हुए बेलिया करैत सांप को देखा और उसे ही अपना निवाला बना लिया। इस घटनाक्रम के कुछ देर बाद दोनों की हालत बिगडऩे लगी तब आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।हितेंद्र आंनद ने बताया की बस्ती में लगातार सर्पदंश से मौत की घटना से लोग परेशान है इस वजह से इस बार सांप को ही खा लिया. ताकि दूसरे को अपना शिकार न बना सके।घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई। कोतवाली थाने में पदस्थ सब इस्पेक्टर भावना खंडारे ने मौके पर पहुंची और वे पूरे मामले की जांच कर रही है. जहां घटना स्थल से सांप के कुछ अवशेष और जला हुआ लकड़ी जब्त कर परिजनों का बयान लिया।



Join Our Group
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )