राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता फायरिंग रेंज में प्रथम स्थान पर रहे वैभव

रायपुर, 11 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ सशस्त्र सुरक्षा बल की चौथी बटालियन की माना स्थित फायरिंग रेंज में राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें वैभव अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
छत्तीसगढ़ राइफल एसोसिएशन द्वारा प्रतियोगिता में वैभव अग्रवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल यूथ एवं सब यूथ में 400 में से 347 स्कोर बनाकर दो गोल्ड मेडल जीता, वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर मेन में सिल्वर मेडल को अपने नाम किया। वैभव अग्रवाल ने अहमदाबाद में 10 से 30 अक्टूबर तक आयोजित जी वी मालवनकर (प्री नेशनल) निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ राज्य से क्वालिफाई किया है। वैभव अपने स्कूल राजकुमार कॉलेज की तरफ़ से अपने कोच स्नेहा सिंह के साथ प्री राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में भाग लेने 15 अक्टूबर को अहमदाबाद रवाना हो रहे हैं।
०००एल