रवि लालवानी बने भारतीय सिंधू सभा के ईकाई अध्यक्ष

रवि लालवानी बने भारतीय सिंधू सभा के ईकाई अध्यक्ष


कोरबा।
 भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी मुरलीधर माखीजा के दिशानिर्देश पर शनिवार को सिंधू भवन शहीद हेमूकालाणी नगर रानी रोड कोरबा में भारतीय सिंधु सभा कोरबा ईकाई की बैठक पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा के अध्यक्ष कंवरलाल मनवानी के विशिष्ट आतिथ्य मे संपन्न हुई।
बैठक मे श्री माखीजा ने भारतीय सिंधु सभा के कार्यो एवं उद्देश्य की विस्तार से जानकारी दी एवं समाज हित मे सभी से अपनी सहभागिता प्रदान करने का आव्हान किया। बैठक मे सर्वसम्मति से रवि लालवानी को भारतीय सिंधु सभा कोरबा ईकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक मे चंदन दास कोटवानी, ठाकुर दास मनवानी, नरेश जगवानी, सभागचंद मनवानी, ओमप्रकाश रामानी, भरत लाल तलरेजा, नारायण रोहरा, रमेश टेवानी, रोहित असरानी, लक्की सचदेव, मनोज तेजवानी, भरत रोहरा, अनुप बुधवानी, सतीश रामानी उपस्थित थे।



Join Our Group
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (1 )