मॉल के बार मे 9 रशियनों ने किया हंगामा, महिला वेटरों से की अभद्रता

कोरबा। शहर में संचालित एक माल के बीयर बार में 9 रशियन नागरिकों ने जमकर हंगामा मचाया। महिला वेटरों के साथ अभद्रता भी की। पुलिस कर्मियों के पहुंचने पर उनके साथ भी दुव्र्यवहार किया।
साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के कोयला खदान में रशिया से आए 150 टन क्षमता के डंपर के इंस्टाल का काम इन दिनों चल रहा। इसके लिए बेलारूस से करीब 15 तकनीकी जानकार पहुंचे हैं। इनमें आधे लोग दीपका काॅलोनी व आधे कोरबा के एक रिहाइशी इलाके में रहते हैं। बताया जा रहा है कि 9 रशियन शनिवार को बार पहुंचे थे। यहां सभी ने शराब का सेवन किया और नशे की अवस्था में हंगामा मचाने लगे। बीयर बार के कर्मचारी उन्हें समझाते रहे, पर वे नहीं माने। बात उस वक्त ज्यादा बिगड़ गई, जब बीयर बार में कार्यरत महिला वेटरों के साथ रशियन अभद्रता करने लगे। बाउंसर भी स्थिति को काबू में नहीं कर सके। बार के मैनेजर ने सीएसईबी पुलिस चैकी में मामले की सूचना दी। उस वक्त रात करीब 12 बजे थे। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने नशे में धुत रशियनों को समझाने की कोशिश की, पर एक- दूसरे की भाषा दोनों नहीं समझ पा रहे थे। पुलिस कर्मियों ने थोड़ी सख्ती बरतने की कोशिश की, तो रशियन पुलिस कर्मियों के साथ झूमा- झटकी पर उतारू हो गए। मौके पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस बल ने किसी तरह गाड़ी में बैठाकर रशियनों को पुलिस चैकी लाया और उनका मेडिकल कराया। सभी रशियनों में शराब पीने की पुष्टि हुई। इस प्रक्रिया के बाद सभी रसियनों को छोड़ दिया गया। जानकारी मिली है कि इससे पहले दीपका में भी कुछ रशियन ने वहां की महिलाओं के साथ अभद्रता की हैं। 0 रिपोर्ट तैयार होने के बाद होगी कार्रवाई
मामला विदेशी नागरिकों का है, इसलिए पुलिस फूंक- फूंक कर कदम रख रही। पुलिस का कहना है कि रशियन नागरिकों का बार में हंगामा करते हुए सीसीटीवी फुटेज निकाला जा रहा। इसके अलावा आल्कोहल रिपोर्ट भी फाइल में जमा की जा रही। तमाम साक्ष्यों के साथ तैयार की गई फाइल पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी को भेजा जाएगा। उसके बाद राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में आगे कार्रवाई की जाएगी।
0 रात 12 बजे तक छलकता रहा जाम
जिले में रात केवल 10 बजे तक बीयर बार संचालित करने की अनुमति जिला प्रशासन ने दी है। इसके बावजूद देर रात तक पाममाल में संचालित बीयर बार में विदेशी नागरिकों को जाम छलकाते देखा गया। इससे पहले भी यहां नशे की अवस्था में कई बार मारपीट की घटना हो चुकी हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि निर्धारित समय में बार बंद कराने संबंधी पत्र प्रशासन को भेजा गया है।