भू-विस्थापितों की समस्याओं पर आंदोलन की घोषणा की माकपा ने

भू-विस्थापितों की समस्याओं पर आंदोलन की घोषणा की माकपा ने

कोरबा 31 अक्टूबर। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने एसईसीएल गेवरा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विस्थापित और पुनर्वास ग्रामों में बसाहट की समस्या एवं भू- विस्थापितों के रोजगार और मुआवजे के सवाल पर 11 सूत्रीय मांगों पर आंदोलन करने की घोषणा करते हुए 11 नवंबर को गेवरा महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव, 25 नवंबर को गेवरा खदान का उत्पादन बंद करने और 16 दिसंबर को रेलवे द्वारा कोल परिवहन को रोका जायेगा ।आज यहां जारी एक बयान में माकपा जिला सचिव प्रशांत झा तथा छत्तीसगढ़ किसान सभा के अध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर और सहसचिव दीपक साहू ने आरोप लगाया कि भू-विस्थापितों की समस्याओं के प्रति एसईसीएल प्रबंधन संवेदनशील नहीं है और इसलिए समस्याओं के निराकरण में भी उसकी कोई रूचि नहीं है।माकपा के 11 सूत्रीय मांगपत्र में सभी प्रभावित खातेदारों को स्थाई रोजगार देने तथा पुराने लंबित रोजगार प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने, सभी प्रभावितों को वर्तमान दर पर मुआवजा और पूर्ण विकसित बसाहट देनेए भू -विस्थापित परिवारों के सभी सदस्यों को नि:शुल्क शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने, खनन प्रभावित ग्रामों तथा पुनर्वास ग्रामों में पेयजल, तालाब, निस्तारी, बिजली आदि बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने, सभी भू-विस्थापित परिवारों को प्रमाण पत्र देने और पुनर्वास ग्राम गंगानगर में तोड़े गये मकानों और शौचालयों का क्षतिपूर्ति मुआवजा तत्काल दिये जाने की मांगें शामिल है।माकपा नेता झा ने बताया कि इन मांगों पर एक ज्ञापन एसईसीएल गेवरा महाप्रबंधक को सौंपा गया है और चरणबद्ध आंदोलन के रूप में मुख्यालय घेराव, उत्पादन बंद और रेलवे लाइन जाम की चेतावनी दी गई है। माकपा और किसान सभा नेता जवाहर सिंह कंवर, दीपक साहू, जय कौशिक, संजय साहू, पुरषोत्तम, देव कुंवर के नेतृत्व में संयुक्त रूप से इन प्रभावित गांवों में बैठकों का सिलसिला जारी है।



Join Our Group
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )