बालको में जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, 300 में 42 प्रतिभागियों का चयन

कोरबा। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय महिला हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन डॉक्टर अंबेडकर स्टेडियम बालको नगर में किया गया। इसी प्रकार बास्केटबॉल व हैंडबॉल का आयोजन एसईसीएल गेवरा स्टेडियम में किया गया।इस अवसर पर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेश कमेटी कोरबा दुष्यंत शर्मा, प्रभात डनसेना वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, नूरआलम वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, संतोष कौशिक प्राचार्य बालसदन, गिरीश शर्मा नामसँ महासचिव , जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारेलाल चैधरी, जिला खेल अधिकारी आरके साहू,, सुरेश क्रिस्टोफर सचिव ओलंपिक संघ, प्राचार्य श्रीमती रेणु तिवारी,, श्रीमती मुनेश समाज सेविका दीपका नगर पालिका परिषद आदि उपस्थित थे। सभी ने आयोजन का भूरी भूरी प्रशंसा की एवं सभी ने प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। आयोजन में निर्णायक की भूमिका में पर्यवेक्षक अनूप राय, के आर टंडन, अजीत शर्मा, आर एल भारद्वाज, गोपाल दास, नैतिक दास, धनराज निर्मलकर, महेंद्र पटेल, प्रभात सिंह, दुर्गेश नेताम, प्रताप, शिवम केवट, दीपक दास, वेदिका साहू, बिपिन बिहारी, सुजीत श्रीवास्तव, परमेश्वर साहू, पीयूष पांडे आदि शिक्षकों ने निभाई। आयोजन का सफल संचालन शेरो शायरी के साथ घनश्याम श्रीवास व्याख्याता शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक बालको नगर ने किया। महिला हॉकी विजेता बालको नगर, उपविजेता कन्या शाला टीपी नगर कोरबा, हैंडबॉल विजेता दीपका नगर पालिका, उपविजेता कोरबा, बास्केटबॉल विजेता कोरबा, उपविजेता डीएवी गेवरा रही। जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज ने सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की कामना की