फेरी लगाने वाली महिला 2 लाख के जेवर लेकर फरार

फेरी लगाने वाली महिला 2 लाख के जेवर लेकर फरार

0 झांसा दिया कि जेवर का फोटो के बदले मिलेगा 80 हजार

कोरबा। कटघोरा के ढेलवाडीह में फेरी करने वाली एक महिला ने पहले एक महिला से दोस्ती की और फिर उसे झांसे में ले लिया। उसने जेवर की फोटो खींचने पर कमीशन मिलने की बात कहकर 2 लाख का जेवर पार कर दिया।
ढेलवाडीह निवासी राजेश श्रीवास की पत्नी देवकुमारी श्रीवास ठगी का शिकार हुई है। 3 दिन से ढेलवाडीह क्षेत्र में एक महिला पुराने बर्तन के बदले नए बर्तन बनाकर देने फेरी लगा रही थी। उसकी गोद में करीब 3-4 साल का बच्चा भी था। देवकुमारी के घर पहुंचकर महिला ने दोस्ती कर ली। बुधवार की दोपहर वह महिला देवकुमारी के घर पहुंची, जहां उसे अकेला देख उसने अपनी बातों में उलझाया। उसने महिला के सोने-चांदी के जेवर के डिजाइन की तारीफ कर उसकी फोटो रांची के एक कंपनी को भेजने पर कमीशन के तौर पर 80 हजार देने की बात कही। महिला लालच में आ गई। उक्त महिला ने जेवर को चमकाकर उसका फोटो खींचकर भेजने के बहाने जेवर को अपने पास रख लिया। महिला कुछ देर में वापस आने की बात कहकर गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। शाम तक इंतजार करने के बाद देवकुमारी को ठगी का एहसास हुआ। उसने पति को इसकी जानकारी नहीं दी। गुरुवार सुबह जब पति को घटना के बारे में बताया। दंपती ने इसकी सूचना पुलिस को दी।



Join Our Group
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (1 )