जनरल बिपिन रावत और अन्य दिवंगत सैनिकों को बालको परिवार ने दी श्रद्धांजलि

जनरल बिपिन रावत और अन्य दिवंगत सैनिकों को बालको परिवार ने दी श्रद्धांजलि

बालकोनगरए 11 दिसंबर। हेलिकॉप्टर दुघर्टना में दिवंगत देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावतए उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत तथा अन्य सैनिकों को भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड ;बालकोद्ध प्रबंधन की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। बालकोनगर के रामलीला मैदान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बालको के उप मुख्य मानव संसाधन अधिकारी श्री शुभदीप खानए बालको में कार्यरत श्रमिक संघों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों और बालकोनगरवासियों ने मोमबत्तियां जलाकर दिवंगत सैनिकों को याद किया। श्री शुभदीप खान ने कहा कि हादसे में जनरल बिपिन रावत तथा अन्य सैनिकों की मृत्यु देश के लिए बड़ी क्षति है। उनके साहसिक कार्यों तथा देश की एकता एवं अखंडता में अविस्मरणीय योगदान को देशवासी हमेशा याद रखेंगे।



Join Our Group
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )