कुसमुंडा खदान से डीजल चोरी करने का आरोपी पूर्व डीजल सरगना हीरा पटेल गिरफ्तार, सुरक्षा प्रहरी ने की थी शिकायत

कुसमुंडा खदान से डीजल चोरी करने का आरोपी पूर्व डीजल सरगना हीरा पटेल गिरफ्तार, सुरक्षा प्रहरी ने की थी शिकायत

कोरबा। कुसमुंडा खदान में 240 टन डंफर से डीजल चोरी करने के आरोपी पूर्व डीजल सरगना हीरा पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
एसईसीएल कुसमुंडा के विभागीय सुरक्षा प्रहरी अमरेश कुमार सिंह ने कुसमुंडा पुलिस को लिखित में शिकायत की थी। उसने पुलिस ने बताया कि एसईसीएल कुसमुंडा में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में पदस्थ है। अपने साथी कन्हैया राम के साथ बीते 17 दिसंबर की रात एसईसीएल कुसमुंडा खदान में गश्त कर रहा था। इसी दौरान 240 डंफर पार्किंग के पास पहुंचते ही देखा कि एक पुरानी सूमो वाहन में हीरा पटेल व उसके दो साथी हमें आता देख बहुत तेजी से निकल गए। वाहन बगल से गुजरी तो उसमें हीरा पटेल अपने दो साथियों के साथ बैठा हुआ था। वाहन में डिब्बा भरा हुआ था। उसका पीछा किया लेकिन नहीं पकड़ सके। इससे प्रतीत होता है कि हीरा पटेल साथियों के साथ डीजल की चोरी करने आया  था। वह 10-15 डिब्बे में डीजल चोरी कर ले गया है। शिकायत के बाद कुसमुंडा पुलिस ने हीरा पटेल की खोजबीन शुरू की। पुलिस ने चोरी का डीजल के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।



Join Our Group
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )