कुदमुरा के जंगल में जुआ खेलते 13 जुआरी पकड़ाए, 2.16 लाख जब्त

कुदमुरा के जंगल में जुआ खेलते 13 जुआरी पकड़ाए, 2.16 लाख जब्त


कोरबा।
 जिले के करतला थाना क्षेत्रांतर्गत कुदमुरा के जंगल में जुआ खेलते 13 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जुआरियों के पास से पुलिस ने 2.16 लाख रुपए तथा तीन चार पहिया वाहन एवं 13 नग मोबाइल जब्त किया है। जुआरियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार करतला थानांतर्गत ग्राम कुदमुरा के जंगल में रविवार की रात जुए का फड़ सजाकर दर्जन भर से अधिक जुआरी जुआ खेल रहे थे। इसी बीच करतला थाने में पदस्थ व प्रभारी उप निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी को सूचना मिली कि जंगल में कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी। मौके से 13 जुआरियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए जुआरियों में शहादत अली (53) निवासी पुरानी बस्ती, मो. अनीश (49) निवासी इतवारी बाजार, दिनेश जगमलानी (41) निवासी पुरानी बस्ती, विजय स्वामी (33) निवासी राताखार, विनोद दास (46) निवासी रामसागरपारा, अजय सिंह (35) निवासी पुरानी बस्ती, लक्ष्मी नारायण सिंह (52) निवासी कोरबा, सुनील जायसवाल (36) निवासी दर्री कोरबा, संजय सिंधी (38) निवासी मुड़ापार कोरबा, जयवंत आदिले (51) निवासी पुरानी बस्ती कोरबा, बनवारी दास महंत (35) निवासी करतला, मिथिलेश राय (38) निवास पुरानी बस्ती कोरबा तथा विजय सिंह (42) निवासी पुरानी बस्ती कोरबा ये सभी जुआरी पुलिस रिकार्ड के अनुसार आदतन जुआरी बताए जा रहे हैं। कुछ जुआरी पुलिस के आने की भनक लगते ही मौके से फरार हो गए। पकड़े गए जुआरियों से 2 लाख 16 हजार 200 रुपए नगद, 13 नग मोबाइल, 2 स्वीफ्ट कार, एक महेन्द्रा मैक्सिमो, 104 नग ताशपत्ती, खाना बनाने के बर्तन, चटाई व खाना बनाने का सामाग्री पुलिस ने जब्त कर लिया। पकड़े गए जुआरियों के विरूद्ध करतला पुलिस ने 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।



Join Our Group
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )