कन्या छात्रावास में छात्रा की अचानक बिगड़ी तबियतए उपचार के बाद लौटी वापस

कोरबा। कोरबा के पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम हरदीबाजार के पोस्ट एवं प्रीमेट्रिक कन्या छात्रावास में बीएससी प्रथम वर्ष अध्ययनरत छात्रा की अचानक तबियत बिगडी गई। आनन फानन में उसे उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया। आवश्यक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी है। बताया गया की पिछली रात छात्रा को अचानक सास लेने में तकलीफ होने लगी थी। जिसके बाद महिला सुरक्षा गार्ड व कुछ स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल उसे अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया। उपचार के बाद मंगलवार को उसे छुट्टी दे दी गई है। डॉक्टरों का कहना है कि छात्रा को उपचार की और जरूरत पड़ सकती है।