आम लोगों की सुरक्षा में लगी पुलिस खुद असुरक्षित

0 जर्जर आवास में निवास कर रहा 30 पुलिस परिवार
कोरबा। आम लोगों की सुरक्षा में लगी पुलिस खुद असुरक्षित नजर आ रही है। सिटी कोतवाली परिसर स्थित पुलिस काॅलोनी में 30 पुलिस परिवार निवास करता है। काॅलोनी के आवास जर्जर हो चुके हैं। ऐसे में जान का खतरा बन हुआ है।
जिले का सबसे पुराना पुलिस काॅलोनी सिटी कोतवाली परिवार में स्थित है, जहां 80 के दशक में पुलिस परिवार के लिए आवास का निर्माण किया गया था। जिला गठन के बाद पुलिस कर्मियों के लिए आवास का निर्माण किया गया। पुलिस कालोनी तो बन गई, लेकिन 40 साल बाद भी कोतवाली के समीप काॅलोनी का आवास जस का तस है। मरम्मत नहीं होने से काॅलोनी के 48 में से ज्यादातर मकान जर्जर हो चुके हैं। पुलिस विभाग ने उनमें से 29 मकान को चिन्हित किया है, लेकिन अब तक इन मकानों को नहीं ढहाया गया है। अभी भी मकानों में पुलिस परिवार निवासरत है। अधिकारियों के मुताबिक जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों के कई बार काॅलोनी का निरीक्षण कर जर्जर मकानों को ढहाकर उनकी जगह नए मकान बनाने की बात कही है। इधर पुलिस विभाग ने काॅलोनी के जर्जर आवासों को तोड़कर 60 मकान बनाने का प्रस्ताव प्रशासन के पास भेजा है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कारगर पहल नहीं की गई है।
0 13 करोड़ में 60 मकान बनाने का प्रस्ताव लंबित
डीएमएफ से 13 करोड़ की लागत से 60 नए मकान बनाने का प्रस्ताव पुलिस विभाग ने प्रशासन को भेजा, लेकिन एक साल से प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली है। 6 माह पहले कलेक्टर रानू साहू ने कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया था। तब उन्होंने ने भी काॅलोनी के मकानों की मरम्मत व निर्माण के निर्देश अधिकारियों को दिए थे।