अनाचार का आरोपी गुरसिया बस स्टैंड से गिरफ्तार

कोरबा। अनाचार के आरोपी को पुलिस ने बस स्टैंड गुरसिया से गिरफ्तार कर लिया है। युवक महिला को शादी का झांसा देकर तीन साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। शादी से इंकार करने पर महिला ने इसकी शिकायत बांगो थाना पहुंचकर पुलिस से की थी।
बांगो थाना क्षेत्र के बांझीआमा चिनवारी पारा में रहने वाला गणेश दास पिता तुलसीदास (30) ने महिला को शादी का झांसा दिया कि वह उसके साथ शादी करेगा। इस दौरान वह दिसंबर 2018 से महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। 17 नवंबर को महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक ने शादी से इंकार कर दिया। महिला ने इसकी शिकायत बांगो पुलिस से की। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 506 भादवि के तहत कार्रवाई की है। इसकी भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया था। वह गुरसिया स्थित बस स्टैंड पहुंचा। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।